views
सीधा सवाल। बस्सी। प्रमोद सिंह सिसोदिया के जिला अध्यक्ष बनने पर बस्सी बस स्टैंड पर युवा कांग्रेस नेताओं जमकर आतिशबाजी की व कार्यकर्त्ताओ आपस में मिठाई खिलाई। प्रमोद सिसोदिया को जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष के रूप में चुना गया है। वे पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के करीबी माने जाते है। चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी को आखिरकार अपना नया अध्यक्ष मिल गया है। पार्टी ने प्रमोद सिंह सिसोदिया को जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। उनके नियुक्त होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। रात को उनके समर्थक बस्सी बसस्टेण्ड पर पहुंचे और आतिशबाजी कर खुशियां मनाईं। सिसोदिया लंबे समय से कांग्रेस संगठन में सक्रिय रहे हैं, इसी वजह से उन्हें यह बड़ा पद दिया गया है।
वही उदयलाल आंजना के करीबी होने के नाते बस्सी कस्बे में कहीं बडे नेता नदारद दिखाई दिए।
रोनी चावला, सद्दाम हुसैन, सन्नी राइवाल,फ़िदाऊल मुस्तफा, मुस्ताक सद्दाम बरकाती, रतन खटीक, फुरकान,पूरण सिंह, मुकेश खटीक, मनीष सिंह, कोमल खटीक, मोहम्मद हुसैन, रईस कुरैशी, लियाकत आदि मौजूद थे।