views
तीन जनों को शांति भंग में किया गिरफ्तार
सीधा सवाल। राशमी। थाना क्षेत्र के रेवाड़ा में रविवार देर रात्रि विवाह का सामान रखने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। घटना को लेकर एक महिला सहित 6 जनों के खिलाफ मारपीट का मामला थाने में दर्ज हुआ। पुलिस ने फिलहाल शांति भंग के आरोप में दूल्हे सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि नारायण लाल पुत्र कंवरलाल सुवालका निवासी रेवाड़ा ने रिपोर्ट दी कि उसी के गांव के भेरूलाल पुत्र धनराज सुवालका के पुत्र दिनेश की 25 नवंबर को शादी है। भेरूलाल के परिवार वाले विवाह समारोह का सामान लेकर आए जो प्रार्थी के प्लॉट के पास रख रहे थे। प्रार्थी ने प्लॉट के पास सामान रखने से मना किया तो आरोपी रमेश व दिनेश पुत्र भैरूलाल सुवालका निवासी रेवाड़ा,राहुल पुत्र नानालाल सुवालका उसकी बहन स्वाति निवासी गांगाखेड़ा,चांदमल पुत्र शांतिलाल व रतनलाल पुत्र गोपीलाल सुवालका निवासी मुरोली हाथों में लकड़ियां लेकर आए तथा प्रार्थी के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान प्रार्थी की पत्नी भारती, माता प्रेमी बाई छुड़ाने आई तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। घटना में प्रार्थी व उसकी मां के शरीर पर कई जगह चौटे आई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। दूसरी ओर एएसआई सुभाष चंद्र ने बताया कि फिलहाल मामले में प्रथम पक्ष के नारायण पुत्र कंवरलाल सुवालका तथा दूसरे पक्ष के दूल्हे दिनेश पुत्र भैरूलाल सुवालका निवासी रेवाड़ा तथा रतन पुत्र गोपी लाल सुवालका निवासी मुरोली को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।