views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में IQAC, राजनीति विज्ञान संकाय, हिंदी विभाग एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्त्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नाट्य मंचन एवं देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं एवं अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन की टीम द्वारा हिंदी कथा सम्राट प्रेमचंद की कहानी 'मंत्र' और 'दुःख मनाने का अधिकार' कहानियों का मंचन किया गया। छात्राओं ने मंत्र कहानी द्वारा उच्च पदों पर बैठे लोगों की संवेदनहीनता पर व्यंग्यात्मक प्रस्तुति दी वहीं ' दु:ख मनाने का अधिकार' कहानी के माध्यम से संदेश दिया कि दुःख मनाने का अधिकार गरीबों और अमीरों में समान रूप से होता है किंतु आर्थिक विषमताओं के चलते गरीबों को परिजनों की मृत्यु जैसी हृदयविदारक घटना के बावजूद जीवन यापन के लिए दूसरे ही दिन काम पर निकलना पड़ता है। इस सामाजिक विडंबना को नाट्य मंचन द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो गौतम कुमार कूकड़ा ने संवैधानिक व सामाजिक मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से छात्राओं के आत्मविश्वास बढ़ाने का अच्छा अवसर मिला।इस अवसर पर राजनीति विज्ञान संकाय की विभागाध्यक्ष सहायक आचार्य रेखा मेहता ने संविधान में उल्लिखित महिला अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। IQAC प्रभारी प्रो. सी एल महावर ने स्वागत उद्बोधन के दौरान नाट्य मंचन की थीम पर प्रकाश डाला।
अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन से पधारे जगदीश चंद्र धाकड़ एवं आकाश ने नाटक में सूत्रधार की भूमिका निभाई तथा छात्राओं को मंचन द्वारा अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए उचित प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाने के लिए कॉलेज प्रशासन की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
ज्ञातव्य रहे कि अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन एवं राज. कन्या महाविद्यालय में तीन वर्षों के लिए एम.ओ.यू. किया गया था, जिसके तहत ये कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय से पधारे प्रोफेसर कालीचरण स्नेही ने अपने वक्तव्य में कहा कि लोकतंत्र की जड़ें मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास में मिलती है।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सत्र 2025-26 में संपन्न गतिविधियों के बुलेटिन का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. गोपाल जाट द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन डॉ. ज्योति कुमारी ने किया। कार्यक्रम में डॉ. इरफान अहमद, डॉ.लोकेश जसोरिया, डॉ. अंजू चौहान, जयश्री कुदाल, रिंकी गुप्ता, शंकर बाई मीना डॉ. श्याम सुंदर पारीक, डॉ.प्रीतेश राणा, दिव्या चारण एवं एकेडमिट स्टाफ आदि उपस्थित रहे।