views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बेगु में स्थित तेजपुर औद्योगिक क्षेत्र में थ्री फेज कनेक्शन हेतु लाइट उपलब्ध कराने की मांग लेकर लघु उद्योग भारती का प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर आलोक रंजन से मिला। और इस समस्या का तुरंत समाधान करने की मांग की। उल्लेखनीय है कि रिको द्वारा कई वर्षों पूर्व ही औद्योगिक क्षेत्र बना कर प्लॉट काट कर बेच दिये गये और कुछ उद्यमियों ने प्लॉट खरीद कर इंडस्ट्री भी लगा दी। परंतु रिको द्वारा वहाँ पर थ्री फेज लाइट की कोई व्यवस्था नहीं की गई जिस कारण जिन्होंने उद्यम स्थापित कर दिया वे इसे चला नहीं पा रहे। जिला कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल को इस समस्या का जल्दी ही समाधान करने का भरोसा दिया। लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधिमंडल में प्रांत उपाध्यक्ष ज्ञान मेहता, संयुक्त सचिव प्रवीण टांक,चित्तौड़गढ़ इकाई अध्यक्ष राधाकृष्ण गदिया एवं आजोलीया का खेड़ा इकाई अध्यक्ष राकेश कुमार चोपड़ा उपस्थित थे।