views
सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़। चित्तौडगढ, कपासन, बेगूं, निम्बाहेडा क्रय विक्रय सहकारी समितियों में एवं डूंगला, पारसोली, मांगरोल, अरनोदा, उंखलिया, मैलाना, जावदा ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कुल 12 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है। खरीफ वर्ष 2025-26 की कृषि जिन्स सोयाबीन / मूंगफली / उडद की समर्थन मूल्य पर खरीद प्रारंभ की जा चूकी है। जिसके लिए खरीद केन्द्रों पर किसानो की जिन्स की खरीद हेतु ऑनलाईन गिरधावरी अनिवार्य होगी। अतः पंजीकृत किसानों से अनुरोध है कि अपनी एफ.ए.क्यू. मापदंड की कृषि जिन्स को मोबाईल पर प्राप्त संदेश अनुसार नियत तिथि को संबंधित क्रय केन्द्र पर ले जाकर तुलाई कराएं। यदि किसान किसी कारणवश नियत तिथि को जिन्स की तुलाई नहीं करा पाता है तो वह नियत तिथि से 10 दिवस की अवधि में अपनी जिन्स तुलवा सकता है। 10 दिवस की अवधि पश्चात् जिन्स की तुलाई नहीं करवाई जा सकेगी। राजफैड हेल्पलाईन नं. 18001806001