1029
views
views
टायर पंचर होने के बाद भी तस्कर ने आधा किलोमीटर तक दौड़ाई पिकअप, फिर पैदल भागा
सीधा सवाल। भीलवाड़ा। मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मांडलगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 5 क्विंटल 11 किलो डोडा चूरा से भरी पिकअप को जप्त किया, जबकि उसका चालक पैदल ही भाग गया। हैरान करने वाली बात यह रही कि पुलिस द्वारा स्टॉप स्टिक से दो टायर पंचर करने के बावजूद तस्कर पिकअप को करीब आधा किलोमीटर तक तेज रफ्तार से भगाता रहा।
चित्तौडग़ढ़ एंटी नारकोटिक्स टीम की सूचना पर की कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारसमल जैन के सुपरविजन में जिलेभर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चल रहा है। इसी दौरान चित्तौडग़ढ़ की एंटी नारकोटिक्स टीम ने मांडलगढ़ पुलिस को सूचना दी कि बेगू क्षेत्र से डोडा चूरा लेकर एक पिकअप टहला गांव की ओर आने वाली है।
स्टॉप स्टिक से टायर फटने के बाद भी नहीं रोकी पिकअप
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी घनश्याम सिंह मीणा पुलिस टीम के साथ टहला पहुंचे और नाकाबंदी कर दी। कुछ ही देर में तेज रफ्तार से आती पिकअप दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने के लिए सडक़ पर स्टॉप स्टिक बिछाई, जिससे पिकअप के दोनों अगले टायर फट गए। इसके बावजूद चालक ने वाहन को नहीं रोका और आधा किलोमीटर तक दौड़ाने के बाद पिकअप को लावारिस छोडक़र पैदल फरार हो गया। पुलिस उसके पीछे पहुंची, लेकिन तब तक वह जंगल की आड़ लेकर गायब हो चुका था।
28 कट्टों में भरा मिला डोडा चूरा
पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक के 28 कट्टों में भरा डोडा चूरा मिला। वजन कराने पर इसकी मात्रा 5 क्विंटल 11 किलो पाई गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 25 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। पिकअप और मादक पदार्थ को जप्त कर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
फरार आरोपी की तलाश तेज
पुलिस अब पिकअप चालक की तलाश में आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चला रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी घनश्याम सिंह मीणा के साथ एएसआई रामसिंह, सुरेंद्र सिंह, गोपाल, भंवर सिंह और चालक मनोज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।