views
500 वर्षों बाद एक साथ हो रहे शनि और बुध ग्रह मार्गी
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्यायाधीश और दंडकारक ग्रह माना जाता है जो व्यक्ति को कर्म के आधार पर शुभ एवं अशुभ फल प्रदान करते है । ज्योतिषीय गणना के आधार पर शनिदेव वर्तमान में 13 जुलाई 2025 से वक्री होकर मीन राशि में है । वैदिक पंचाग के आधार पर ज्योतिषाचार्य डॉ. संजय गील ने बताया की शनि 138 दिवस के बाद शुक्रवार, 28 नवंबर को प्रातः 9:20 मिनट पर मीन राशि में मार्गी होंगे। मान्यताओं के आधार पर शनि के मार्गी होने को अत्यंत महत्वपूर्ण घटना माना गया है ,क्योकि शनि मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं और किसी एक राशि में यह करीब ढाई वर्षों तक रहते हैं, जिसके कारण इनका शुभ और अशुभ प्रभाव लंबे समय तक रहता है। । यह करीब ढाई वर्ष में एक राशि से दूसरी राशि में अपना स्थान परिवर्तन करते हैं। शनि के राशि परिवर्तन से जातकों के जीवन में उथल-पुथल देखने को मिलती है। साथ ही ठीक इसी समय अगले दिन शनिवार 29 नवंबर को बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होंगे जो कि शनि-बुध के बहुत कम अंतराल में मार्गी होने का संयोग पूरे 500 साल के बाद बन रहा है मान्यता है कि शनि के मार्गी होने से जहाँ मेष , मीन , कुम्भ एवं सिंह राशि के राशि के जातकों पर विशेष प्रभाव देखने को मिल सकता है , वही बुध के मार्गी होने से व्यापार , वाणिज्य आर्थिक क्षेत्र में परिवर्तन देखने को मिल सकेंगे । राजनीतिक क्षेत्र में उथल-पुथल एवं सत्ता के मुखिया के परिवर्तन की पूर्ण संभावना बनेगी ।
*मेष राशि-* शनि आपकी राशि से बारहवें भाव में मार्गी होंगे। खर्चे कम होने लगेंगे और विदेश यात्रा के उत्तम योग ।
*वृषभ राशि*- आय के नए स्त्रोत ,पुराने निवेश से लाभ और आर्थिक मजबूती ।
*मिथुन राशि*- नौकरी और करियर में बड़े बदलाव , कार्य क्षेत्र में जिम्मेदारी और प्रमोशन के योग ।
*कर्क राशि*- भाग्योदय , प्रतियोगिता, यात्रा और धार्मिक कार्यों में सफलता ।
*सिंह राशि-* स्वास्थ्य में गिरावट अपव्यय किन्तु संकट और तनाव में कमी ।
*कन्या राशि*- वैवाहिक जीवन में सुधार, कार्य क्षेत्र में स्थिरता ।
*तुला राशि-* कोर्ट-कचहरी, नौकरी में प्रतिस्पर्धा और शत्रुओं से राहत ,कर्ज से छुटकारा ।
*वृश्चिक राशि-* संतान संबंधी चिंताओं से राहत , कला एवं तकनिकी क्षेत्र में सफलता ।
*धनु राशि-* पारिवारिक विवादों कि समाप्ति , प्रॉपर्टी निवेश हेतु उत्तम समय
*मकर राशि-* साहस, आत्मविश्वास और संवाद कौशल में बढ़ोत्तरी , भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा।
*कुंभ राशि-* धन लाभ के योग , रिश्तों में सुधार , पैतृक संपत्ति के विवाद सुलझ सकते हैं।
*मीन राशि-* मानसिक तनाव में कमी, स्वास्थ्य में सुधार और आत्मविश्वास बढ़ेगा।