views
जेके सीमेंट की खदानों में खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का आयोजन
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। भारतीय खान ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे 36 वे खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के तहत जेके सीमेंट की निंबाहेड़ा एवं मांगरोल स्थित खदानों का निरीक्षण किया गया।
मालिया खेड़ा माइंस में आयोजित समारोह में बोलते हुए जेके सीमेंट के माइंस हेड यतेंद्र शर्मा ने बताया कि हमें वर्तमान के साथ-साथ भविष्य की आवश्यकताओं को भी ध्यान में रखते हुए पर्यावरण की सुरक्षा एवं खनिज संपदाओं का संरक्षण करना होगा।
उन्होंने बताया कि जेके सीमेंट संस्थान अपनी पर्यावरणीय नीति के तहत सस्टेनेबल डेवलपमेंट के विभिन्न उपायों को बहुत ही प्रभावशाली ढंग से लागू कर रहा है। ऊर्जा के क्षेत्र में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देना, खदानों में पर्यावरण संतुलन के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर माइंस क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट का विकास करना एवं पर्यावरण के विभिन्न घटकों के संतुलन को बनाए रखने के लिए उनकी नियमित मॉनिटरिंग एवं गुणवत्ता सुधार के लिए कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि जेके सीमेंट अपने सामाजिक सरोकारों का भी पूरी जिम्मेदारी एवं सजगता के साथ निर्वहन करते हुए क्षेत्र के सामग्र विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहा है।
निरीक्षण दल के प्रभारी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की आगुचा खदान के चंद्र प्रकाश ने विभिन्न खदानों का निरीक्षण करते हुए खदानों में पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों का पूरी गहनता के साथ अवलोकन करते हुए संतोष व्यक्त किया
उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहां की पर्यावरण का संरक्षण हम सभी का सामूहिक दायित्व है उन्होंने अधिक से अधिक पेड़ लगाकर धरती को हरियाली से आच्छादित करने की बात कही।
कार्यक्रम के प्रारंभ में पीयूष कुमार आमेटा ने सभी को पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण की शपथ दिलाई।
मालिया खेड़ा माइंस के खान प्रबंधक सुधीर नागौरी ने सभी का स्वागत उद्बोधन करते हुए पर्यावरण एवं प्राकृतिक संपदा के संरक्षण के लिए खदानों में किया जा रहे विभिन्न नवाचारों पर प्रकाश डाला।
ज्ञातव्य हो कि जेके सीमेंट निंबाहेड़ा एवं मांगरोल स्थित पांचों खदाने कारुण्डा माइंस, मालियाखेड़ा माइंस, मांगरोल माइंस, निंबाहेड़ा माइंस एवं मांगरोल टीलाखेड़ा माइंस खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह इस आयोजन में भाग ले रही है।
सभी खदानों के कर्मचारी एवं अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में कर्मचारी एवं अधिकारियों ने अपने गीतों, कविताओं एवं नाट्य मंचन के माध्यम से पर्यावरण जागृती का संदेश दिया। जिसकी सभी ने सराहना की।
वर्ष पर्यंत पर्यावरण संरक्षण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को निरीक्षण दल के अधिकारियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम का सफल संचालन माइनिंग इंजीनियर अर्पिता कोंडा एवं माया जाट ने किया।
कार्यक्रम के अंत में योगेश दशोरा खान प्रबंधक टीला खेड़ा माइंस ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।