views
सीधा सवाल। भूपालसागर। उपखण्ड क्षेत्र के आकोला प्रज्ञान महाविद्यालय में एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में एड्स दिवस के अवसर पर एड्स जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में खुशी मंसूरी प्रथम स्थान पर एवं रानू छिपा द्वितीय स्थान पर रही है इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में मुन्ना किर ने प्रथम स्थान,जमना लोहार ने द्वितीय स्थान तथा खुशी जाट एवं परी खटीक ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। द्वितीय सत्र में आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्रबंध निदेशक शांति लाल शर्मा ने कहा कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है, बचाव ही इसका एक मात्र उपाय है।एन.एस.एस. प्रभारी कन्हैयालाल मेघवाल एवं आर.आर.सी. प्रभारी रतन देवी ने भी स्वयंसेवकों को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान प्राध्यापक कृष्ण कुमार मीणा ,मनीषा देवी, मंजुला शर्मा एवं सभी स्वयं सेवक उपस्थित रहे।