views
सीधा सवाल। कपासन। एचडीएफसी बैंक कपासन के तत्वाधान में मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 36 यूनिट रक्तदान हुआ। शाखा प्रबंधक राजेश खटीक ने बताया कि राम लाल जी सोमानी की धर्म शाला में आयोजित रक्तदान शिविर में राजकीय सांवलियाजी चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ की ब्लड बैंक टीम ने रक्त संग्रहण का कार्य किया। बैंक स्टाफ के इमरान मेवाती सुनील तेली ने पहली बार रक्तदान किया। साथ ही मुकेश कुमावत, मनीष टेलर लखन नाथ पूनमचंद रैगर, गोपाल जाट राहुल खटीक सुरेश बंजारा कमलेश राठौर ओम मेनारिया कैलाश जीनगर, नारायण खटीक, ओम तुसावरा सुभाष लोहार कैलाश गार्ड ने रक्तदान किया। बैंक स्टाफ की मानसी मंगवानी ओर किरण सोनी ने ब्लड बैंक टीम के साथ सहयोग किया।बैंक स्टाफ के अलावा भी बाहर से राज कुमार प्रजापत ने 42 वी बार रक्तदान किया।साथ ही प्रकाश कुमावत नरेश प्रजापत मोहन प्रजापत अनिल जीनगर आदि ने रक्तदान किया।