views
जायका टीम द्वारा विभिन्न कार्यों का किया निरीक्षण के साथ अवलोकन
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर किया प्रभावित
सीधा सवाल। चिकारड़ा। क्षेत्र विभिन्न गांव में राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना के तहत बागान बांध के नहरी विकास कार्यों का जापान से आई जायका टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान सिंचाई विभाग एवं राजीविका समूह के अधिकारी व कर्मचारी भी साथ में मौजूद रहे। बांध स्थल पर जापान से आए श्री मिशिहारा रायसुके व राजस्थान के प्रतिनिधि श्री सिद्धार्थ परमेश्वरम का मेवाड़ी अंदाज में साफे एवं माले से भव्य स्वागत जल उपयोक्ता संगम के अध्यक्ष व सदस्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री प्रकाश चंद्र रेगर व रमा शंकर जी, अधिशाषी अभियंता श्री दीपक जैन, सहायक अभियंता प्रकाश चंद्र द्वारा वागन बांध का भ्रमण करवाया गया। इसके पश्चात सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने परियोजना से जुड़े विभिन्न निर्माण कार्यों जैसे नहर अक्वेडक्ट, कैनाल टाइल व सीसी लाइनिंग, घाट निर्माण कार्य, टाइल निर्माण कार्य , एवं कार्य के प्रगति से जुड़े विभिन्न पहलुओं को बैनर के माध्यम से प्रदर्शित किया एवं निर्माण सामग्री गुणवत्ता प्रयोगशाला का डेम साइट पर निरिक्षण करवाया गया । इसके साथ ही एक्वाडक्ट एवं कैनाल टाइल लाइनिंग कार्य का निरीक्षण भी टीम द्वारा किया गया l इसके बाद टीम ने राजीविका द्वारा क्रियान्वित विभिन्ना आजीविका गतिविधियों में मसाला वर्मी कंपोस्ट, शहद ,साबुन विष्णु खंडेलवाल पिता रामेश्वर लाल खंडेलवाल द्वारा निर्मित किया गुलकंद गुलाब जल का जापान से आये मिसिहारा रायसुके ने टेस्ट कर शाबासी दी के साथ लगी अन्य प्रदशनी का अवलोकन भी चिकारडा मे किया। इस दौरान राजीविका विभाग के उप प्रबंधक श्री स्वरूप कुमार, उद्यान विभाग चित्तौरगढ़ से आए उप निदेशक एस एल जाट , अतिरिक्त सयुक्त निदेशक डॉ महेश एवं अर्पण सेवा संस्थान के प्रतिनिधि मौजूद रहे । चिकारडा में जायका की टीम का किसान हित समूह एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वागत किया गया।अर्पण सेवा संस्थान द्वारा भी सहयोग करा गया । इस दौरान महिलाओं द्वारा परियोजना में हुए विकास कार्यों एवं लाभों के बारे में जानकारी दी गई । इस मौके पर ग्राम के ग्रामीण काश्तकारो की उपस्थिति