views
सीधा सवाल। बेगूं। ब्राह्मणी रिवर फ्रंट परियोजना कार्य के दौरान बेगूं कस्बे के राजगढ़ स्थित उच्च जलाशय को भरने की पाईपलाईन क्षतिग्रस्त हो जाने से संभवतया आगामी 2 से 3 दिन तक बेगूं कस्बे के कुछ क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता आनंद टेलर ने जानकारी देते हुए बताया कि राजगढ़ स्थित उच्च जलाशय को भरने की पाईपलाईन ब्राह्मणी रिवर फ्रंट परियोजना कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हो जाने से झालरा मस्जिद, सलावट मोहल्ला, कोली मोहल्ला, महावतवाडी, पठान मोहल्ला, कावडियों की गली, मंत्रियों की गली, लक्ष्मीनाथ मंदिर, रेण की कुई, तम्बोली चौक, खारी बावडी, कोली मोहल्ला, टोग्या फेक्ट्री, खुर्रा बाजार, गंगा जलिया मोहल्लो की जलापुर्ति पाईपलाईन के दुरस्त (संभवतया 2 से 3 दिन तक) हो जाने तक बाधित रहेगी। बताया गया कि पाईपलाईन को दुरस्त करवाये जाने हेतु नगरपालिका बेगूं को सुचित किया गया है।