views
सीधा सवाल। कनेरा। राजकीय महाविद्यालय,कनेरा में शुक्रवार को महिला प्रकोष्ठ द्वारा ‘राजस्थान राज्य महिला नीति–2021’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक हिस्सा लेते हुए महिला अधिकारों एवं महिला नीतियों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्राप्त करने का अवसर मिला।कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य निर्मल बंबोरिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर कला संकाय के सहायक आचार्यों में बाबूलाल भील, खेमराज ढोली , प्रेम शंकर किराड़ सहित अन्य संकाय के आचार्य भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। साथ ही पोस्टर के माध्यम से महिला नीति–2021 के प्रमुख बिंदुओं को प्रस्तुत किया गया।महिला प्रकोष्ठ संयोजक निर्मल बम्बोरिया ने बताया कि छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें अपने अधिकारों व अवसरों को समझने में इन कार्यक्रमों की भूमिका में वृद्धि होती है