views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। कस्बे के उदयपुर निंबाहेड़ा राजमार्ग पर जाम के चलते एक ट्रैक्टर ट्रॉली गड्ढे में गिरकर खाई पलटी । जानकारी में सामने आया कि शुक्रवार को शाम होते होते एक बार फिर मंगलवाड़ निंबाहेड़ा राजमार्ग सिंचाई कॉलोनी से लेकर गौशाला तक लंबी लंबी कतारे लगती रही । जानकारी में बद्री लाल खंडेलवाल द्वारा बताया गया कि जाम में सांवलिया जी चौराहा से कुछ आगे नहर के पास अन्य गाड़ियों को साइड देने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली नाली में जा गिरी जिसमें मजदूर बैठे हुए थे। गनीमत रही की ट्रॉली ने एक पलटी ही खाई जिसके चलते मजदूरों की जान तो बच गई । लेकिन हादसा तो हादसा ही है । ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ट्रैफिक जाम व्यवस्था के लिए पुलिसिंग की व्यवस्था शीघ्र हो जाए तो जाम से कुछ फायदा हो सकता है। वही अतिक्रमण भी जल्द हटाया जाए तो वाहनों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही घटना दुर्घटना पर भी अंकुश लगेगा।