views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में IQAC बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समिति के विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में डॉ. एल. एल. शर्मा , डॉ. के. एस. कंग, शरद गंगवार व समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
समिति प्रभारी डॉ. सी. एल. महावर ने पिछली बैठक के मिनट्स का वाचन किया।जिसका सभी समिति सदस्यों ने अनुमोदन किया।
प्राचार्य ने समिति के मार्गदर्शन में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया की महाविद्यालय लगातार IQAC द्वारा प्रदत्त प्लान के अनुसार विकास के पथ पर अग्रसर है यहां इस सत्र में बहु प्रतिक्षित NCC कि एक इकाई प्रारंभ हों गई है जिसके प्रथम सत्र में 33 छात्रा कैडेट्स का चयन हो चुका है।साथ ही रेंजरिंग की भी अब दो इकाई स्थापित हो गई है। महाविद्यालय ने लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर में भी कई कार्य रुसा बजट जैसे परिसर में शौचालय, पार्किंग का विस्तार, और छात्राओं के लिए शेड की व्यवस्था व बगीचे की रेलिंग का निर्माण एवं माननीय विधायक महोदय द्वारा बरामदों की फर्श बदलवाए जाने का कार्य किया जा रहा है । महाविद्यालय में लगभग 70 छात्राओं ने दो बैच में रानी लक्ष्मी बाई केंद्र द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण लिया है और 65 छात्राओं ने नंदी फाउंडेशन द्वारा आयोजित एम्प्लॉयबिलिटी स्किल कोर्स भी किया है। महावीर इंटरनेशनल के साथ किए गए MoU के तहत भी विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्यों ने महाविद्यालय परिवार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसे ओर बेहतर करने के लिए अपने सुझाव दिए।
डॉ एल एल शर्मा ने कहा कि वार्षिक कैलेंडर का निर्माण कर रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाए। डॉ. के एस कंग ने सुझाव देते हुए कहा कि छात्राओं का नियमित स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाए। श्री शरद गंगवार ने कहा कि एन सी सी एवं खेलों के विकास के लिए प्रोत्साहित करते हुए इन क्षेत्रों में अपना योगदान देने के लिए भी प्रस्ताव दिया ।
समिति के समक्ष नशा मुक्ति अभियान के तहत होने वाले नुक्कड़ नाटक के रिहर्सल का मंचन किया गया। जिसे सभी सदस्यों ने सराहना करते हुए आवश्यक सुझाव दिए।अंत में समिति सदस्य डॉ. अंजू चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।