views
मानवता की सेवा हो जीवन का सर्वोपरि लक्ष्य - यति महाराज
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। साईं एस्ट्रो विजन सोसायटी द्वारा संचालित वस्त्र बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों को ऊनी वस्त्र एवं कम्बल वितरित किये गए । सोसायटी सचिव हरदीप कौर ने बताया कि सामाजिक पुनर्निर्माण के लक्ष्य को केंद्रित करते हुए शीतकाल में चलाये जा रहे इस अभियान में आज सोसायटी द्वारा रेलवे स्टेशन पर संचालित निःशुल्क भोजन वितरण के प्रकल्प साईं प्रसादम में ब्रह्म्कुमारीज आशा बहिन, महंत विनोदचंद्र यति की उपस्थिति में जरूरतमन्द, साधु संत और दिहाड़ी मजदूरों को कम्बल और ऊनी वस्त्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर महंत पूज्य विनोद चन्द्र यति महाराज ने कहा कि वर्तमान में मानवीय मूल्यों का संरक्षण और मानव सेवा अत्यंत जरूरी है। प्रत्येक नागरिक का प्रयास होना चाहिये कि वो जीवन का सर्वोपरि लक्ष्य मानव सेवा और मानवीय मूल्यों की रक्षा को बनाए ।
सोसायटी अध्यक्ष डॉ. संजय गील ने गर्म वस्त्र वितरण अभियान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बताया कि महीने भर चलने वाले इस अभियान में जिले के चिन्हित स्थानों यथा कच्ची बस्ती, राजमार्गो पर गुजर बसर कर रहे परिवार, लाल जी का खेड़ा, भीलो की झोपड़िया, मोहर मंगरी, ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय, घाटा क्षेत्र के जरूरतमन्द एवं पात्र परिवारो में 3000 गर्म वस्त्रो का वितरण किया जायेगा। ब्रहमकुमारीज़ आशा बहिन ने विश्वास व्यक्त किया कि विगत सात वर्षों से सोसायटी द्वारा चलाये जा रहे परमार्थ के कार्य समाज के पिछड़े और जरूरतमंद लोगो के लिए आशा की किरण और मील का पत्थर साबित होंगे । गर्म वस्त्र वितरण के अंत में उपस्थित जरुरतमंदो को भोजन वितरित किया गया ।
इस अवसर पर लक्ष्मीकांत दायमा, ,गोपाल पूरी गोस्वामी, रमनदीप, सविता खोईवाल , मेवालाल खोईवाल , सरला आर्य , संदीप आर्य सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे ।