views
सीधा सवाल। डूंगला। डूंगला थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण और उसके साथ खोटा काम करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी किशनलाल अहीर उर्फ पुष्कर अहीर निवासी पदमपुरा, थाना मंगलवाड़ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कार को भी जप्त किया है।
थानाधिकारी अमृतलाल ने बताया कि परिवादी ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी नाबालिग पुत्री खेत से बावजी के दर्शन करने देवरे गई थी, जहां से आरोपी द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनीष त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह तथा वृताधिकारी बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के निर्देशन में टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत बालिका को सुरक्षित दस्तयाब किया तथा न्यायालय में बयान करवाए। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। प्रकरण में आगे की जांच जारी है।