views
देशभर की 86 टीमें जुटेंगी, प्रतियोगिता 5 से 10 जनवरी तक
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले को पहली बार राष्ट्रीय स्तर की स्कूल खेल प्रतियोगिता की मेजबानी का गौरव प्राप्त हुआ है। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के निर्देशानुसार 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता (अंडर-14 छात्र-छात्राएँ) का आयोजन 5 से 10 जनवरी तक राउप्रावि पारोली(रोलाहेड़ा) के तत्वावधान में चित्तौड़गढ़ में किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों एवं 7 बोर्डों की विद्यालयी टीमों के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में कुल 86 टीमें शामिल होंगी, जिनमें लगभग 1800 खिलाड़ी व अधिकारी सहभागिता करेंगे। यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को नए अवसर प्रदान करेगा बल्कि चित्तौड़गढ़ जिले के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय भी जोड़ेगा।
समीक्षा बैठक में हुई विस्तृत चर्चा
प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर जिला परिषद एसीईओ एवं सहायक नोडल अधिकारी राकेश पुरोहित की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रतियोगिता संचालन सचिव एवं डीईओ प्रारंभिक राजेंद्र शर्मा ने तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
बैठक में आयोजन से संबंधित विभिन्न समितियों की अब तक की प्रगति की समीक्षा की गई तथा समितियों के दायित्व स्पष्ट करते हुए समयबद्ध कार्य संपादन के निर्देश दिए गए।
खिलाड़ियों की सुरक्षा व व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों एवं अधिकारियों की सुरक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ, यातायात व्यवस्था, आवागमन, ठहराव, भोजन एवं मैदान व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
सभी संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा सहित विभिन्न समितियों के संयोजक एवं सदस्य यूआईटी के अधिकारी आदि उपस्थित थे।