273
views
views
सीधा सवाल। राशमी। बार एसोसिएशन राशमी के चुनाव में विभिन्न पदों के लिए सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।मुख्य निर्वाचन अधिकारी गोविन्द लाल व्यास ने बताया कि अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष , सचिव ,सहसचिव ,कोषाध्यक्ष तथा पुस्तकालय प्रभारी के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं सचिव पद के लिए एक नामांकन कैलाश चंद्र सुखवाल ने दाखिल किया। सहायक चुनाव अधिकारी राजमल सुखवाल ने बताया कि नामांकन मंगलवार दोपहर 1 बजे तक कर सकेंगे। नामांकन वापसी मंगलवार अपराह्न 3 बजे से शाम 4 बजे तक की जा सकेगी। इसके बाद उम्मीदवारों की अन्तिम सूची का प्रकाशन होगा। आवश्यक हुआ तो 11 दिसंबर प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। उसके बाद मतगणना कर दी जाएगी।