views
सीधा सवाल। कपासन। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार गोयल द्वारा कपासन उप कारागृह का निरीक्षण किया गया। प्राधिकरण सचिव द्वारा रसोईघर, बैरक, शौचालय, स्नानागार का निरीक्षण किया जाकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये तथा बंदियों से वार्तालाप कर सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। विधिक सहायता के लिए संचालित प्रिजन लीगल एड क्लिनिक रजिस्टर की जाँच गई जो समुचित पाई गईं। सचिव गोयल द्वारा सभी बंदियों के लिए संचालित बंदी विधिक सहायता क्लिनिक के बारे में जागरूक किया गया एवं प्रत्येक कैदी से उसके जेल में आने के कारणों एवं उसकी तरफ से कोई वकील पैरवी कर रहा है अथवा नहीं आदि की जानकारी लेकर उन्हें विधिक सहायता आवेदन पत्र भरने हेतु प्रेरित किया गया, ताकि बिना किसी रुकावट के समाज के किसी भी तबके से आने वाले व्यक्ति जो कि जेल में निरूद्ध है, को अतिशीघ्र न्याय मिल सके। इस दौरान जेलर सीताराम यादव, पैनल अधिवक्ता भारती गहलोत, विधि प्रशिक्षणार्थी हितेंद्र राजावत उपस्थित रहे।