views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय पर करीब 12 दिन पूर्व चित्तौड़गढ़ के गोल्डमेन के रूप से पहचान रखने वाले कन्हैयालाल खटीक से रोहित गोदारा गैंग के नाम से फिरौती मांगी गई थी। वहीं अब जिले के रावतभाटा में भी एक कॉन्ट्रेक्टर से रोहित गोदारा के नाम पर धमकी देकर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रावतभाटा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। ठेकेदार को नियमानुसार पुलिस सुरक्षा भी प्रदान की गई है। वहीं पुलिस नंबरों के आधार पर जांच में जुटी हुई है।
रावतभाटा पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल ने बताया कि रावतभाटा पुलिस थाने पर सोमवार को एक प्रार्थी ने रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थी को एक व्यक्ति ने मोबाइल पर फोन कर स्वयं को रोहित गोदारा गिरोह का सदस्य महेंद्र डेलाना बताया। फोन करने वाले ने प्रार्थी से फिरौती मांगी और रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है।रावतभाटा पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि प्रार्थी की इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। नियमानुसार प्रार्थी को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है। पुलिस नंबरों के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले में अनुसंधान रावतभाटा थानाधिकारी रायसलसिंह की ओर से की जा रही है। अनुसंधान अधिकारी प्रार्थी के संपर्क में है और आवास पर भी पुलिस जाब्ता तैनात किया है।
12 दिन पहले चित्तौड़ के गोल्डमैन को भी मिली थी धमकी
इधर, जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ के गोल्डमेन के नाम से प्रसिद्ध कन्हैयालाल खटीक उर्फ कानजी को भी धमकी मिली थी। गत 26 नवंबर को एक नंबर से फोन कर गोल्डमैन को रोहित गोदारा गैंग के नाम से धमकी देते हुए फिरौती की मांग की गई थी। इस संबंध में भी चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाने पर प्रकरण दर्ज कर के जांच की जा रही है। साथ ही गोल्डमेन को भी सुरक्षा प्रदान की गई थी। पुलिस इस मामले में भी मोबाइल नंबरों के आधार पर जांच में जुटी हुई है।