views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली ऐसआईआर संबंधी महारैली को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया के निर्देशन में पांचों विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी लगाए गए हैं। प्रभारी जिला महामंत्री अहसान पठान ने बताया कि अध्यक्ष सिसोदिया ने कहा है कि यह रैली लोकतांत्रिक व संवैधानिक मूल्यों की रक्षा और देश के भविष्य को सुरक्षित रखने का आंदोलन है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में रैली में पहुंचकर संघर्ष को मजबूती देने की अपील की।
सिसोदिया ने कहा कि “वोट चोर गद्दी छोड़” कार्यक्रम के तहत आयोजित महारैली को सफल बनाने के लिए जिले के पदाधिकारियों को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है। ये प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं की बैठकें करेंगे और अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचने का आह्वान करेंगे।
विधानसभा अनुसार नियुक्त प्रभारी में कपासन विधानसभा से संदीप सोमानी, चित्तौड़गढ़ विधानसभा आजाद पालीवाल, बेगू विधानसभा अरविंद ढीलीवाल, निंबाहेड़ा विधानसभा मोहनलाल जाट, बड़ी सादड़ी विधानसभा दिनेश गुर्जर को बनाया गया। जिला महामंत्री ने बताया कि प्रभारी अपनी-अपनी विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर रैली के लिए विस्तृत जानकारी देंगे और अधिकतम संख्या सुनिश्चित करेंगे।
रैली में जिले के सभी प्रमुख कांग्रेसजन, अग्रिम संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग, नगर निकाय, पंचायत राज प्रतिनिधि, जिला-ब्लॉक-मंडल पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।