693
views
views
सीधा सवाल। कपासन। शिव शक्ति मार्ग कपासन पर स्थित बडला वाले सगसजी बावजी स्थानक पर 25 दिसंबर से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रातः ग्यारह बजे बैंड बाजों की मधुर स्वर लहरियों के साथ पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर से अमृत कलश तथा धार्मिक ग्रंथ श्रीमद् भागवत की शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो मुख्य मार्गों से होते हुए कथा स्थल पहुंचेगी। पंडित आशीष आनंद महाराज व्यास पीठ पर बिराजित होकर श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराएंगे। प्रतिदिन विभिन्न प्रसंगों एवं धार्मिक झांकियों के साथ दोपहर बारह बजे से चार बजे तक कथा का वाचन किया जाएगा। कथा का विश्राम 31 दिसंबर को हवन एवं प्रसादी के साथ होगा।