840
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। क्षेत्र में यूरिया खाद की मारामारी के चलते अकोला गढ़ के क्रय विक्रय सहकारी समिति में एक ट्रक यूरिया आने की खबर मिलते ही ग्रामीणों का हुजूम उमड पड़ा। कतारों पर कतारे लग गई। कतारो में महिलाओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा दिखाई दी । समिति के व्यवस्थापक द्वारा खाते की नकल के आधार पर यूरिया का वितरण किया गया। खेती की नकल पर यूरिया देने से कई फर्जी किसानों को बैरंग लौटना पड़ा। वही मायूसी देखी गई। यूरिया की किल्लत के चलते किसान वर्ग परेशान हो उठा। जहां जिधर देखो यूरिया की गाड़ी के आने की सूचना पर सैकड़ो किसान दौड़ पड़ते हैं। किसान की जरूरत के समय यूरिया उपलब्ध नहीं होना किसानों के चेहरे पर उदासी और चिंता की लकीरें ला देता है। जिस भाव में जिस जगह मिले वही दौड़ लगाता रहता है।