views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सिविल डिफेंस टीम चित्तौड़गढ़ की ओर से नव पदोन्नत तहसीलदार मुकेश ईनाणी और रजनीश शर्मा को शुक्रवार को हार्दिक बधाई दी गई। इस मौके पर टीम के सदस्यों ने दोनों अधिकारियों का उपरना पहनाकर स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सिविल डिफेंस टीम की ओर से सहायक प्रशासनिक अधिकारी मोनिका खाब्या और कनिष्ठ लेखाधिकारी राहुल शर्मा के नेतृत्व में बधाई समारोह आयोजित किया गया। टीम सदस्यों ने कहा कि दोनों अधिकारियों की पदोन्नति मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट कार्यशैली का परिणाम है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नए पद पर भी दोनों अधिकारी इसी तरह क्षेत्र के विकास और जनसेवा में योगदान देते रहेंगे।
समारोह के दौरान सिविल डिफेंस टीम के कैलाश चंद्र वैष्णव, नारायण लाल भोई, रतन लाल भोई, राकेश धाकड़, मुकेश भोई सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर नवनियुक्त तहसीलदारों को शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यकाल को सफल और जनहितकारी होने की कामना की।
बधाई कार्यक्रम सरल और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जहां उपस्थित सदस्यों ने सहयोग, अनुशासन और टीम भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प भी दोहराया।