views
सीधा सवाल। बेगूं। अभिभाषक संघ बेगूं वर्ष 2026 की चुनावी प्रक्रिया शुक्रवार को कोषाध्यक्ष पद पर मतदान और परिणाम के साथ संपन्न हुई। चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ, वही कोषाध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में विकास कुमार वैष्णव 19 मतों विजयी घोषित हुए। चुनाव अधिकारी विष्णु कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिभाषक संघ बेगूं के चुनाव 2026 में अध्यक्ष पद पर निर्विरोध विजय प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर हरीश कुमार पंचोली और सचिव पद पर अनिल कुमार शर्मा निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुए एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु चुनाव संपादित किए गए। कुल 55 मतदाताओं में से 53 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया, जिसमें विकास कुमार वैष्णव को 36 मत प्राप्त हुए एवं अशोक कुमार रेगर को 17 मत मिले। इस प्रकार विकास कुमार वैष्णव को 19 वोटो से विजय घोषित किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अभिभाषक संघ सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। आपको बता दें कि अभिभाषक संघ बेगूं के अध्यक्ष पद हेतु अधिवक्ता विजय प्रकाश शर्मा के अलावा किसी भी अधिवक्ता द्वारा कोई आवेदन नही देने से अध्यक्ष पद पर एक ही आवेदन एवं उपाध्यक्ष पद पर भी एकमात्र आवेदन हरिश पंचोली द्वारा प्रस्तुत किया गया, साथ ही सचिव पद पर अनिल शर्मा का एकमात्र आवेदन रहा, तो वही कोषाध्यक्ष पद के लिए विकास कुमार वैष्णव एवं अशोक कुमार वर्मा द्वारा आवेदन प्रस्तुत किये गये। इस पर शुक्रवार सुबह 10 बजे से 12 बजे तक मतदान करवाकर परिणामों की घोषणा की गई।