views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य हेमेंद्र व्यास ने की। उन्होंने छात्र छात्राओं को सड़क नियमों के प्रति जागरूक रहने और उनका पालन करने के लिए प्रेरित किया। बालकृष्ण लड्डा ने छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा की अहमियत बताते हुए उन्हें सड़क नियमों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन भारती भावनानी ने किया। प्रतियोगिता के जज डॉ, कैलाश नायमा तथा अपेक्षा नागौरी रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भूमिका राणावत द्वितीय स्थान पर काजल जायसवाल तृतीय स्थान पर नीलू जाट तथा अरुणा धाकड़ रही। कार्यक्रम में प्रो. सुमन डाड, डॉ. दीपक पंचोली एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहें।