views
सीधा सवाल। कपासन। सूफी संत एवं कौमी एकता के प्रतीक हजरत दीवाना शाह साहब रहमतुल्लाह अलेह के खलीफा हजरत मौलवी सैय्यद अब्बास अली साहब रहमतुल्लाह अलेह का 2 दिवसीय 60 वा उर्स शरीफ रंग की महफिल के साथ संपन्न हुआ।खादिम जाकिर हुसैन ने बताया कि हजरत मौलवी सैय्यद अब्बास अली साहब रहमतुल्लाह अलेह के उर्स शरीफ में बाद नमाज जुमा दोपहर दो बजे आस्ताना आलिया पर महफिले मिलाद व महफिले समा का आयोजन किया गया ! लगभग 4.30 बजे अमीर खुसरो द्वारा रचित रंग पढ़ा व कुल की फातिहा के साथ ही उर्स संपन्न हुआ और आम लंगर का सभी ने तबरुक लिया।जिसमे शहर काजी कपासन,शहर काजी जावद, तहसीलदार नासीर बेग , पुर्व कमीशनर नसीम शेख, हाजी मुबारक,आसीम अली यावतमाल वाइस चेयर मेन एजाज अली, पंच मोमीनान कोतवाल पटेल अंजुमन सदर अशफाक तुर्किया सेयद अख्तर अली कपासन पार्षद प्रतिनिधि रफीक अंसारी, गुड्डु पठान असलम अली ओर तमाम परिवार के लोग मोजुद रहे ।