views
कृषि विभाग से किसानों को बताया पर्याप्त स्टॉक मौजूद, आने वाले दिनों में सभी को मिलेगी खाद
सीधा सवाल। कपासन। नई व्यवस्था के तहत जय शनि देव खाद बीज भंडार हथियाना खाद वितरण शुरू किया गया।हथियाना में यूरिया खाद के लिए शुक्रवार सुबह से किसानों की लंबी कतारें लगी रही। इस नई व्यवस्था के तहत किसानों को संबंधित जय शनि देव खाद बीज भंडार खुदरा विक्रेता के यहां पहले पैसे जमा कर रसीद और गेट पास लेना होगा। इसके बाद ही उन्हें नकद खाद वितरण केंद्र से यूरिया खाद मिल सकेगी।किसानों की लंबी कतारें देखी गईं। व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पूर्व प्रधान भेरू लाल चौधरी ने किसानों से शांति बनाए रखने और प्रशासन की मदद करने की अपील की।वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक आशा जोशी ने आश्वस्त किया कि जहां किसानों की संख्या कम जिनके पास पहले से खाद के टोकन हैं, उन्हें आज खाद का वितरण किया जा रहा है। बाकी किसानों को आने वाले दिनों में टोकन के माध्यम से ही खाद वितरण करवाया जाएगा ।