views
सीधा सवाल। कपासन। बार एसोसिएशन कपासन के चुनाव अधिकारी सुरेश शर्मा ने शुक्रवार शाम 5 बजे दी जानकारी में बताया कि शुक्रवार को कपासन बार एसोसिएशन के सम्पन्न हुए। चुनाव में अध्यक्ष पद पर मनोज जाट निर्वाचित हुए, वहीं उपाध्यक्ष पद पर कन्हैया लाल वैष्णव चुनें गए। शर्मा ने बताया कि सचिव पद पर पुरुषोत्तम नाथ योगी, सह सचिव पद पर निर्मल मीणा ,कोषाध्यक्ष पद पर हरिश्चन्द्र तुलछिया व पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर विनय खटीक निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।अध्यक्ष पद पर विजयी मनोज कुमार जाट को 47 मत मिले वहीं गोपाल लाल बुढ़साणा को 26 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर विजयी कन्हैया लाल वैष्णव को 50 मत मिले। जबकि सैय्यद यासुब अली को 23 मत मिले। निर्वाचन प्रक्रिया में चुनाव अधिकारी सुरेश शर्मा के साथ सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में भेरु शंकर गौड़ व आसिफ इकबाल ने सहयोग किया।चुनाव परिणाम घोषणा पर निवृतमान बार एसोसिएशन अध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव सहित अधिवक्ता मौजूद रहे।