views
150 मरीजों का किया परीक्षण, 25 ऑपरेशन योग्य
सीधा सवाल। डूंगला। गोमाबाई नेत्रालय द्वारा जिला अंधता निवारण समिति, नीमच के आर्थिक सहयोग व जिला अंधत्व निवारण समिति, चित्तौड़गढ़ की प्रशासनिक अनुमति से विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का पंचायत समिति परिसर में शनिवार को आयोजन हुआ। आयोजक एवं संयोजक के रूप में उपस्थित विजयराज डांगी ने बताया कि शिविर का उद्घाटन डूंगला पूर्व प्रधान कनक मल दक द्वारा किया गया। यहां यह बता दे की पूर्व प्रधान कनक मल दक सहकारिता एवं नागरिक उड्डियन मंत्री राजस्थान सरकार गौतम दक के पिता है । नीमच नेत्रालय की टीम का दक द्वारा स्वागत किया गया। इस शिविर में सभी नेत्र रोगियों की नजर, चश्में, कालापानी, मोतियाबिन्द, नासूर, पर्दे की बीमारी आदि रोगियों की जाँच निःशुल्क की गई।
परीक्षण पश्चात् 25 मरीजों को ऑपरेशन योग्य पाया गया। जिनको गोमाबाई नेत्रालय नीमच की टीम द्वारा नीमच ले जाया गया। जहां पर ऑपरेशन किया जाएगा। वही 150 मरीजो को आवश्यकतानुसार उचित उपचार की सलाह दी गई।
शिविर के दौरान मरीजों को आवश्यकतानुसार दवाईयो के साथ नजदीक के चश्मे निःशुल्क प्रदान किये गए।