views
ं
सीधा सवाल। बिनोता।
बिनोता क्षेत्र में भैंसा सरी माता मंदिर के पास गांगुली नदी में पुलिया के समीप एक गोवंश के गिरने की सूचना मिलने पर बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने तत्परता दिखाते हुए नदी से मृत गोवंश को बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही बजरंग दल-विहिप के नगर अध्यक्ष मिथुन माली, प्रखंड सह मंत्री धनराज कुमावत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। इस दौरान खंड मंत्री रामनिवास कुमावत, कन्हैयालाल कुमावत, ओमप्रकाश खटीक, दक्ष खटीक, रमेश सिंह शक्तावत सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने रस्सियों की सहायता से करीब चार फीट गहरे पानी में गिरे मृत गोवंश को बाहर निकाला।
बताया गया कि गोवंश की मौत पानी में डूबने से हो गई थी और शव फूल चुका था। यदि एक-दो दिन और शव नदी में पड़ा रहता तो उसके सड़ने से नदी का पानी दूषित हो सकता था। समय रहते शव को बाहर निकालकर संभावित जनस्वास्थ्य संकट को टाल दिया गया।
इस नेक कार्य के लिए ग्रामवासियों ने बजरंग दल एवं विहिप के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और उनके सामाजिक दायित्व की सराहना की।