views
युद्ध स्तर पर चल रही है तैयारीया
योग गुरु स्वामी रामदेव के गुरु आचार्य प्रद्युम्न 27 को शिविर में देंगे बौद्धिक
सीधा सवाल। निम्बाहेडा। आदर्श कॉलोनी स्थित मांगलिक भवन में 25 दिसंबर से आयोजित होने वाले आठ दिवसीय पूर्ण आवासीय शिविर के अंतर्गत प्रतिदिन सनातन बोध धर्म सभा का आयोजन दिनांक 26 से 31 दिसम्बर 2025 तक दोपहर 3 से 4 एवं रात्रि 8 से 9 बजे तक श्री दिगम्बर आदिनाथ जैन मांगलिक भवन आदर्श कालोनी निम्बाहेड़ा में किया जाएगा।
आर्य वीर दल शिविर व्यवस्था प्रमुख अरविंद कुमावत ने बताया की दिनांक 26 दिसंबर को आचार्य भवदेव शास्त्री प्रान्तीय संचालक आर्य वीर दल राजस्थान, 27 को योग गुरु स्वामी रामदेव के पूज्य गुरुदेव आचार्य प्रद्युम्न आर्ष गुरुकुल खानपुर हरियाणा जिन्होंने हजारों विद्वानो का निर्माण किया है, 28 से 29 को आचार्य प्रशांत शर्मा मुरैना एमपी, 30 से 31 को आचार्य योगेश भारद्वाज संस्थापक आर्ष विद्याकुलम मुजफ्फरनगर यूपी इन सभी के शिष्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रह्मचारी, विद्वान, आचार्य, सन्यासी, प्रचारक के रूप में गुरुकुलों, संस्थाओं, गोशालाओ के संचालक रूप में वैदिक धर्म का प्रचार कर रहे हैं।
शिविर पंजीयन प्रभारी प्रभुलाल बैरवा ने कहा अगर आप भी सनातन धर्म के मूल ग्रंथ वेद, दर्शन, उपनिषद, गीता, मनुस्मृति, रामायण, महाभारत आदि के शुद्ध स्वरूप एवं सनातन पर लगने वाले मिथ्या आरोपो का प्रमाणों सहित प्रति उत्तर प्राप्त करना चाहते हैं सनातन बोध धर्म सभा का लाभ अवश्य ही उठाए।