views
ं
उदयपुर के सुखेर थाने में एनडीपीएस एक्ट में वांछित
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। थाना कोतवाली निम्बाहेडा का हिस्ट्रीशीटर व उदयपुर जिले के सुखेर थाने में एनडीपीएस एक्ट में वांछित फरार अपराधी सद्दाम उर्फ भोला उर्फ सफीक खां को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एक अवैध पिस्टल व 3 कारतुस के साथ गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाटी ने बताया कि आईजीपी रेंज उदयपुर के निर्देशानुसार वाछित अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान ऑपेरशन सुदर्शन चक्र चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के मार्गदर्शन व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपरविजन एंव थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा पुलिस निरीक्षक के निर्देश पर एएसआई सुरज कुमार, हैड कानि. हरविन्दर सिह, कानि. रणजीत, शिशपाल, हेमन्त कुमार, राकेश, विजय सिह एवं साईबर सैल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. रामावतार, गणपत व पदम द्वारा आरोपी सद्दाम उर्फ भोला उर्फ सफीक खा पुत्र रईस खान निवासी कच्ची बस्ती निम्बाहेड़ा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ को डिटेन किया जाकर आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल एवं 03 कारतुस को बरामद किया जाकर नियमानुसार गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट मे प्रकरण पंजिबद्ध किया गया। आरोपी सद्दाम उर्फ भोला उर्फ सफीक से अवैध पिस्टल मय कारतुस के सम्बन्ध मे पुछताछ की गई तो उक्त पिस्टल व कारतुस सुनिल वैष्णव निवासी दिल्ली पब्लिक स्कुल बोराबेडी रोड निम्बाहेडा से खरीद कर लाना बताया ।
गिरफ्तार आरोपी सद्दाम उर्फ भोला उर्फ सफीक खा के खिलाफ पूर्व मे भी अवैध पिस्टल, लडाई झगडा व अन्य अपराध प्रकरण दर्ज हो थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा का हिस्ट्रीशीटर हैं तथा वर्तमान मे थाना सुखेर जिला उदयपुर पर एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण मे एवं भीलवाडा जिले मे भी वाछित है। आरोपी सद्दाम उर्फ भोला उर्फ सफीक का न्यायालय से 3 दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया जिससे विस्तृत अनुसंधान जारी है।