views
सीधा सवाल। कपासन। राजस्थान सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष में नव उत्थान नई पहचान, बढ़ता राजस्थान हमारा राजस्थान अभियान के अंतर्गत आज जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान कर झाड़ू लगा स्वच्छता का संदेश देकर ओर स्वच्छता की शपथ दिलाकर लोगों को जागरूक किया।कार्यक्रम के नोडल अधिकारी गोपाल सुथार के अनुसार राजस्थान सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष में कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में नपा अध्यक्ष मंजुदेवी सोनी के नेतृत्व में श्रमदान के साथ सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्टेच्यू ,पार्क के बाहर अंदर जनप्रतिनिधियों ने झाड़ू लगा श्रमदान कर सफाई की।पार्क के गेट पर रंगोली बना स्वच्छता का संदेश दिया गया।इसके बाद उपस्थित सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। लोगो को जागरूक करने का संदेश किया गया। कहा कि सबसे पहले घर मोहल्ला गली को स्वच्छ रखे तो पूरा कस्बा स्वच्छ रहेगा।कचरे का निस्तारण निर्धारित स्थान पर करें ओर कचरा वाहन में ही कचरा डाले।इस अवसर पर जीएसएस अध्यक्ष नंद किशोर टेलर,पार्षद अशोक विजयवर्गीय, पुष्पा वैष्णव, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राज विजयवर्गीय,किसान मोर्चा अध्यक्ष शंभुलाल बागड़ा,जिला संयोजक एस सी मोर्चा भागीरथ चन्देल,आशीष सोनी, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी गोपाल सुथार, जमादार मुकेश कोदली,कार्यवाहक जमादार विशाल कोदली, जेटीए रोहित पंचोली, नरेगा श्रमिक ओर नपा के कर्मचारी आदि ने श्रमदान कर सफाई में सहयोग किया।