252
views
views
10 दुर्लभ रक्तदाताओं ने भी किया रक्तदान
सीधा सवाल। राशमी। उपखंड क्षेत्र के मरमी में रविवार को मरमी मातेश्वरी विकास समिति , रक्तदाता युवा टीम एवं सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 104 यूनिट रक्तदान हुआ। सुबह 10 बजे से देर शाम तक आयोजित रक्तदान शिविर हेतु रक्तदाता युवा टीम मरमी के सभी कार्यकर्ताओ के सहयोग से मरमी सहित पहुना, राशमी, सोमी, सांखली, उपरेडा , ऊंचा ,मुरोली, साकरिया, सहित आसपास के सभी गांवों से बड़ी संख्या में रक्तदाता रक्तदान करने पहुचे। शिविर में 10 युवाओं ने दुर्लभ श्रेणी के रक्त का दान किया ।सभी रक्तदाताओं को रक्तदाता सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । रक्त संग्रहण कोटड़ी श्याम ब्लड सेंटर भीलवाड़ा द्वारा किया गया ।