views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में विकास, सुशासन और जनकल्याण को प्राथमिकता देते हुए अनेक प्र्रभावी निर्णय लिये है। प्रशासन को अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाने पर जोर देते हुए भ्रष्टाचार पर नियंत्रण, समयबद्ध निर्णय और योजनाओ की निगरानी को मजबूत किया गया है। सड़क, बिजली, पानी और शहरी-ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बड़े पैमाने पर विकास कार्यो के लिए बजट आवंटन कर परियोजनाएं आरम्भ की गई। सरकार द्वारा किसान हित में अनेक प्रभावी निर्णय लिए जा रहे है। गत दिनो अतिवृष्टि से किसानो की फसल को हुए नुकसान पर राज्य सरकार द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए मुआवजे की राशी किसानो के खाते में जमा करवाई जा रही है। विधानसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के हर गांव में विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए जा रहे है। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या सोमवार को राज्य सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने पर सम्पूर्ण प्रदेश मे मनाये जा रहे सुशासन पखवाडा के तहत विधानसभा चित्तौड़गढ़ की ग्राम पंचायत नेतावल महाराज, नारेला, माताजी की पाण्डोली, कश्मोर, रोलाहेड़ा व बड़ोदिया में विकास रथ के आगमन पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओ व ग्रामीणो को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सोमवार को जन्मदिवस होने पर मंच से उन्हे बधाई देते हुए उनके दिर्घायु होने की कामना की।
इस अवसर पर सुशासन पखवाड़ा के विधानसभा संयोजक पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल बेमिसाल रहा है। जनहित के प्रत्येक कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण किया जा रहा है। मंगलवार को ग्राम पंचायत ओछड़ी, सेमलिया, जालमपुरा, अरनियापंथ व शम्भुपुरा में विकास रथ के माध्यम से सरकार की योजनाओ की जानकारी आमजन तक पहुचाई जाएगी।
इस अवसर पर तहसीलदार विपिन चोधरी, पूर्व प्रधान नारायण सिंह, घोसुण्डा मण्डल अध्यक्ष राजमल सुखवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, पूर्व मण्डल महामंत्री लाला गुर्जर, शिवराजसिंह बेजनाथिया, मदनलाल रेगर, पूर्व सरपंच दूर्गा सिंह, उप सरपंच प्रहलाद सिंह, प्रेमबाई गुर्जर, सरपंच गोवर्धन सालवी, उपसरपंच लक्ष्मण जाट, पं.स.स. रतनलाल सुथार, मुकेश सोमानी, रतन जाट, शम्भू अहिर, रामप्रसाद पुरोहित, रतन गुर्जर, शम्भू जाट, रमेश पुरोहित, कालु सेन, रामेश्वर पूर्बिया, शंकरदास वैष्णव, लक्ष्मण सिंह, लक्ष्मण माली, कालु सिंह शक्तावत, रामशंकर सेन, अभय सिंह, जगदीश कुम्हार, नारू लाल जाट, कैलाश धोबी, विष्णु खटीक, प्रदीप बिलोची, किशन जाट, ऋषिराज सिंह, रामपाल सेन, देवीलाल अहिर, शंकर अहिर, रतन अहिर, भगवतीलाल अहिर सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।