views
सीधा सवाल। डूंगला/चिकारड़ा। अखिल कांठल एवं बिजली चौकी रेगर महासभा संस्थान मुख्यालय केरेश्वर महादेव लुनदा की महत्वपूर्ण बैठक केरेश्वर महादेव रेगर समाज धर्मशाला में संपन्न हुई।
उक्त महत्वपूर्ण बैठक आगामी दिनों में होने वाले रेगर समाज के द्वितीय साहित्यिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता की समस्त तैयारी की योजना बनाने के संबंध में रखी गई।
उक्त महत्वपूर्ण बैठक में कांठल एवं बिचली चौकी के समस्त ग्राम प्रतिनिधि एवं कार्यकारिणी सदस्यमय युवा एवं शिक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं रेगर समाज के समस्त खेल प्रेमी उपस्थित रहे। युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष उदयपुर भूपेंद्र कुमार रेगर ने बताया कि 29 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 तक चार दिवसीय खेलकूद एवं साहित्यिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
उक्त समस्त प्रतियोगिताएं भिंडर भैरव स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित कि जाएगी। युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष उदयपुर
भूपेंद्र कुमार रेगर ने बताया कि उक्त आयोजन में क्रिकेट,, कबड्डी,वालीबॉल एवं अनेक साहित्यिक प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। इस आयोजन की मेजबानी भींडर रेगर समाज के सानिध्य में संपन्न होगी। कांठल एवं बिचली चौकी के अध्यक्ष बगदी लाल बागोरिया एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य उक्त आयोजन की तैयारियों में विगत 1 माह से लगे हुए हे।
अध्यक्ष महोदय ने समस्त समाज जनों से उक्त आयोजन में सहभागिता की अपील की साथ ही समाज के भामाशाहों जिसमें नाथूलाल सेरसिया कुराबड़ की ओर से 21000 की पारितोषिक राशि, देवेंद्र बडारिया कुराबड़ की ओर से मोमेंटो ओर अजय बडारिया बांसी की ओर से 11000 एवं टीशर्ट की घोषणा की गई ।
समाज अध्यक्ष बगदी लाल बागोरिया ने सभी भामाशाहों का आभार प्रकट किया।
ज्ञातव्य हे कि रैगर समाज का पिछला आयोजन बांसी में संपन्न हुआ था।