views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में दो दिवसीय कार्यालय स्वच्छता अभियान का आयोजन प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा के मार्गदर्शन में किया गया।
प्राचार्य ने बताया कि राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में दो दिवसीय स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, इसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और स्वच्छता के महत्व को अपने पोस्टर के रंगों में उकेरा। द्वितीय दिन कार्यालय स्वच्छता का कार्य किया गया । सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने अपने विभागों की स्वच्छता का कार्य किया।
आई क्यू ए सी प्रभारी डॉ सी. एल महावार ने छात्राओं को अपना महाविद्यालय परिसर और अपने आस पास साफ सफाई रखने, गिला और सुखा कचरा अलग रखने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के बारे में प्रोत्साहित किया।