189
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मंसूरी समाज सेवा समिति चन्देरिया की मीटिंग रविवार को धोला खांखरा स्थल पर हुई।
मीटिंग के प्रारंभ में हाजी अहमद मंसूरी और सचिव हाजी जलालुद्दीन मंसूरी द्वारा सदर हकीम मंसूरी का माला पहना कर इस्तबाल किया गया तत्पश्चात् सदर की सरपरस्ती में समाज की भलाई और सेवाभावी कार्यों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिये गये।
चर्चा में सचिव हाजी जलालुद्दीन ने समाज के हित के लिए प्रमुख बिन्दुओं पर सबसे सहमति लेकर कमेटी के रजिस्टर में नियम बनाये गये और सभी के हस्ताक्षर से लागू किये गये।