views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। निशुल्क आयुर्वेद अंतरंग अर्श भगंदर क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर के चौथे दिन 31 ऑपरेशन किए गए।उपनिदेशक एवं शल्य चिकित्सक डॉ तरुण कुमार प्रमाणिक ने बताया कि शिविर में आज तक कुुल 151 रोगियों के ऑपरेशन किये जा चुके हैं । ऑपरेशन के बाद रोगियों की नियमित ड्रेसिंग की जाकर उनकी समुचित देखभाल की जा रही है । सभी ऑपरेशन आयुर्वेद की क्षारसूत्र पद्धती से किए जाते हैं जिससे रोग दोबारा होने की संभावना नहीं होती है। तथा रोगी को भविष्य में किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है। आज शिविर में महावीर इंटरनेशनल जोन चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष श्री चांदमल जी बोकड़िया, जोन सचिव श्री प्रवीण जी जैन एवं श्री अभय जी संचेती, अध्यक्ष महावीर नेत्र चिकित्सालय एवं उनकी टीम द्वारा ऑपरेशन किए गए रोगियों को फल वितरित किए गए।
शिविर प्रभारी डाॅ शैलेन्द्र सिंह मंडलोई ने बताया कि अब आज से ऑपरेशन के लिए पंजीकरण बंद कर दिए गए हैं एवं नए रोगियों का ऑपरेशन नहीं किया जाएगा । बहिरंग विभाग में अर्श भगंदर के रोगियों एवं अन्य सभी रोगियों के लिए निशुल्क परामर्श, उपचार एवं औषधीयों का वितरण जारी रहेगा। राजस्थान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग एवं शिविर में मौजूद सभी चिकित्सा अधिकारी ,नर्सिंग स्टाफ एवं परिचारकों के द्वारा स्वच्छता अभियान मनाया गया एवं शिविर स्थल पर साफ सफाई की गई।