views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला जाट समाज संस्था की बैठक मंगलवार 16 दिसम्बर को सैंती स्थित जाट छात्रावास में पूर्व प्रधान एवं संस्था अध्यक्ष देवीलाल जाट की अध्यक्षता में बालिका छात्रावास की प्रगति एवं समाज की कुरूतियों पर चर्चा को लेकर सम्पन्न हुईं।
बैठक में अध्यक्ष द्वारा जिला जाट समाज संस्था की जिला कार्यकारिणी घोषित की जिसमें संरक्षक पद पर मिट्ठूलाल अरनियापंथ, चंपालाल लालास, उपाध्यक्ष पद पर प्रहलाद बेहलिया रावतभाटा, गोवर्धन जाट मधुवन, मोहन दामा का खेड़ा कपासन, अशोक जाट निम्बाहेड़ा, लोकेश जाट धमाना, रोशन डिंडोली, मोहन देवपुरिया, गिरधारी जाट बेगूं, मनोहर लोठियाना, शिवनारायण मुरला, कालूराम अरनियापंथ, रतनलाल लसड़ावन, शम्भूलाल धनोरा, सचिव पद पर कैलाश जाट धनेत, कोषाध्यक्ष शम्भूलाल धांगलिया का खेड़ा, सहसचिव सम्पत जाट कालाजी का खेड़ा, प्रकाश चौथपुरा, मोहन जाट कुंभानगर, मांगीलाल सती खेड़ा, कालूलाल मलूकदास की खेड़ी, संगठन मंत्री मथरालाल डूंगाजी का खेड़ा, गणेश गुंदली, भेरूलाल आसावरा, भेरूलाल सोहनखेड़ा, शंकर कोशिथल, विधि सलाहकार गोपाललाल रूद, प्रवक्ता श्रवण जाट पिपलिया, दीनदयाल रोलाहेड़ा, कार्यालय मंत्री कालूराम भोपालसागर, रामजस पीटीआई चन्देरिया को मनोनीत किया गया।
बैठक में समाज में व्याप्त कुरूतियों को मिटाने का संकल्प लिया गया वहीं बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए जाट छात्रावास सेंती में निर्माणाधीन बालिका छात्रावास की प्रगति के बारे में विचार विमर्श कर समाजजनों से सहयोग की अपील की गई। इस दौरान स्व. हजारीलाल, स्व. नानालाल की स्मृति में रतनलाल व रामेश्वर लाल जाजुन्दा परिवार गांव सादी की ओर से बालिका छात्रावास में एक कमरा निर्माण कराने की घोषणा की। इससे पूर्व सात कमरों सहित विभिन्न निर्माण सामग्री के लिए समाज के भामाशाहों द्वारा घोषणा की जा चुकी है। वर्तमान में सांसद मद से दो कमरें मय बरामदा निर्माणाधीन है। बालिका छात्रावास की चार दिवारी का निर्माण पूर्ण हो चुका है।
बालिका छात्रावास कोषाध्यक्ष नोसर जाट ने आय-व्यय प्रस्तुत किया। अध्यक्ष रामलाल ने छात्रावास प्रगति से अवगत कराया, पूर्व जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल अरनियापंथ, कपासन प्रधान भेरूलाल जाट सहित पदाधिकारियों ने समाज सुधार पर अपने विचार व्यक्त किये। संचालन नवनियुक्त सचिव कैलाश जाट धनेत ने किया।
इस दौरान युवा अध्यक्ष सागर चौधरी, जिला जाट महिला अध्यक्ष सीता जाट, सहित समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, इकाई अध्यक्ष मय कार्यकारिणी सदस्य, समाज के प्रबुद्धजन, युवा, महिला, पुरुष मौजूद रहे।