views
सीधा सवाल। कपासन। अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी चित्तौड़गढ़ के पदाधिकारीयो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम उपखण्ड अधिकारी कपासन के माध्यम से हनुमानगढ़ जिलें के टिब्बी में इथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ आंदोलन में किसानों पर पुलिस दमन, लाठीचार्ज और सेकडों किसानों पर झूठे मुकदमें एवं गिरफ्तारीयों के खिलाफ ज्ञापन देकर त्वरित कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी चित्तौड़गढ़ में बताया कि हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी में इथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन कर रहें किसानो पर पुलिस द्वारा किए गए भारी पुलिस दमन और लाठीचार्ज की हम कड़ी निंदा करते है।साथ ही हम मांग करते है कि सेकडों किसानों पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमें वापिस लिए जाए और गिरफतार किए गए किसानो को तुरन्त रिहा किया जाए। इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा मांग करती है कि किसानों पर दमनात्मक कार्यवाही तुरन्त बन्द करते हुए किसानों की मांगों को पुरा करें,इथेनॉल फैक्ट्री के काम को तुरन्त बन्द किया जाए। यदि किसानों पर पुलिस दमन को तुरन्त बन्द करते हुए शीघ्र किसानो की मांगो को पूरा नहीं किया गया तो टिब्बी के किसानों के समर्थन में जिले में भी किसान उग्र आन्दोलन छेडने को मजबुर होंगे।