views
सीधा सवाल। चित्तौडगढ़। राजस्थान की भाजपा सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर सुशासन पखवाड़ा के तहत विधानसभा चित्तौड़गढ़ की ग्राम पंचायत ओछड़ी, सेमलिया, जालमपुरा, अरनियापंथ व शम्भुपुरा में विकास रथ के माध्यम से कार्यक्रम भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी के मुख्य आतिथ्य, सुशासन पखवाड़ा के विधानसभा संयोजक पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ की अध्यक्षता, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मिठुलाल जाट, जिला परिषद सदस्य हेमराज मेघवाल, सावा मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण कुमावत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रतनलाल डांगी, हरिसिंह जाट के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी ने कहा की राजस्थान की भाजपा सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल विकास केंद्रीत रहा है। समाज के प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखते हुए अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए जा रहे है। सुशासन पखवाड़ा के विधानसभा संयोजक पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड ने कहा की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में समाज के प्रत्येक वर्ग के हित में अनेक कल्याणकारी कार्य किए है। युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने के सार्थक प्रयास किए जा रहे है। किसानो को खेती की नवीन तकनीक उपलब्ध कराने के साथ उन्हे हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। विधानसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के हर गांव में विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए जा रहे है। बुधवार को ग्राम पंचायत सामरी, सावा, चिकसी, देवरी व सहनवा में विकास रथ के माध्यम से सरकार की योजनाओ की जानकारी आमजन तक पहुचाई जाएगी।
इस अवसर पर दशरथ मेनारिया, सरपंच किशन शर्मा, सरपंच अजय चैधरी, लेहरू गाडरी, कुकालाल डांगी, भंवर लाल डांगी, लालसिंह डुडी, किशन गुर्जर, अनिल सुखवाल, भेरूलाल मेनारिया, दुष्यंत सिंह, रणजीत सिंह, कुसुम जायसवाल, पृथ्वीराज जाट, लालसिंह राठी, देवराज जाट, नरेश जाट, शोभालाल डांगी, रामनिवास गाडरी, भगवतीलाल शर्मा, देवराज सेन, गोपीलाल गुर्जर, शंकरलाल गुर्जर, रूपसिंह, रोशन मोड़, भगवतीलाल अहिर, कुंदन शर्मा, शोभालाल गाडरी, प्रभुलाल जाट, देवीलाल जाट, दीपक जायसवाल, रामलाल गाडरी, रमेश सुथार, दिनेश शर्मा, रवि कल, बंशीलाल डांगी, वरलाल डांगी, भंवर गुर्जर, कमल जाट, कालुराम डांगी, दिनेश नायक सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।