views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (राउमावि) अरनिया माली में मंगलवार को एक अध्यापक ने शराब के नशे में विद्यालय के बाहर हंगामा किया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने अध्यापक को हिरासत में लिया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। विद्यालय प्रशासन ने अध्यापक को एपीओ कर दिया है।
सीबीईओ ने जांच कराने की बात कही
इस मामले पर निंबाहेड़ा के सीबीईओ अरविंद कुमार मूंदड़ा ने बताया- राउमावि अरनियामाली में पदस्थ वरिष्ठ अध्यापक शायर सिंह शक्तावत के संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। उनके निर्देशानुसार एक टीम गठित कर जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी शराब पीकर हंगामा करने के आरोप
वरिष्ठ अध्यापक शायर सिंह शक्तावत पर आरोप है कि उन्होंने शराब पीकर गाली-गलौज की। ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब अध्यापक ने ऐसा व्यवहार किया हो। घटना के बाद ग्रामीणों ने कोतवाली थाने को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अध्यापक को थाने ले गई।
परिजनों उपचार के लिए सीकर ले गए
पुलिस ने अध्यापक को उनके परिजनों को पाबंद कर सौंपा। इसके बाद विद्यालय की संस्था प्रधान स्वीटी सोलंकी ने शायर सिंह शक्तावत को एपीओ कर सीबीईओ कार्यालय भेज दिया। परिजनों ने अध्यापक के लिए एक महीने का अवकाश लिया और बुधवार को उन्हें उच्च उपचार के लिए सीकर ले गए।
11 जनवरी 2024 को हुई थी नियुक्ति
शायर सिंह पुत्र उम्मेद सिंह की राउमावि अरनियामाली में प्रथम नियुक्ति 11 जनवरी 2024 को वरिष्ठ अध्यापक के रूप में हुई थी। उनका परिवीक्षा काल का एक महीने अभी शेष है।