views
सीधा सवाल। बिनोता। उपखण्ड में स्थित बिनोता पीईईओ अधीनस्थ राजकीय व निजी विद्यालयों के 343पंजीकृत विद्यार्थियों में से आज306 परीक्षार्थियों ने गौ विज्ञान परीक्षा में भाग लिया। प्रतियोगिता प्रभारी कालुराम मीणा व्याख्याता ने बताया की उक्त परीक्षा पीईईओ एवं केन्द्राधीक्षक डॉक्टर हीरालाल लुहार के सान्निध्य में सम्पन्न हुई।सीनियर जुनियर वर्ग की उक्त परीक्षा में स्थानीय राउमावि से 146 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय से 62 जय मां भवानी स्कूल से 36 बाल ज्योति उच्च प्राथमिक विद्यालय से 12 न्यू सरस्वती विद्यालय से20 नेहरु बाल विद्या मंदिर से 10 कीड्स हैवन स्कूल से 20 संभागियों ने भाग लिया ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संदर्भ व्यक्ति श्यामलाल धाकड़ ने विद्यालय का सम्बलन किया तथा गौ विज्ञान परीक्षा का अवलोकन किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के उप प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह शक्तावत के निर्देशन में आयोजित परीक्षा के वीक्षक के रुप में राधेश्याम शर्मा कन्हैयालाल मीणा मोहनलाल रावत रोबिन्स कुमार बुधराज भंवरिया भंवरलाल मेघवाल अंजलि महावीर राजेन्द्र वैष्णव जसवंत वैष्णव तथा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में जयप्रकाश तिवारी मुकेश कुमार धाकड़ बाल ज्योति स्कूल में बद्रीलाल शर्मा,राकेश भारद्वाज जय मां भवानीस्कूल में प्रहलाद भारद्वाज कीड्स हैवन स्कूल में मनोहर लाल गर्ग नेहरु स्कूल में जमनालाल मेनारिया न्यू सरस्वती स्कूल में दशरथ सिंह चतरसिंह राजपूत ने परीक्षा में वीक्षक की भूमिका का निर्वहन किया। गौ विज्ञान परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों में काफी उत्साह नजर आया। संदर्भ व्यक्ति श्यामलाल धाकड़ ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का सम्बलन करते हुए एमडीएम परख कार्यक्रम सहित विद्यार्थियों के शैक्षिक प्रगति की जानकारी ली एवं आवश्यक सुझाव दिये।