views
अतिक्रमण को लेकर मुद्दा छाया रहा
सीधा सवाल। चिकारड़ा। राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे समस्या समाधान सु शासन सप्ताह शिविर 19 दिसंबर से उपखंड की विभिन्न पंचायत में लगाये जा रहे हैं । इस सप्ताह के तहत चिकारड़ा के आईटी सेंटर में शिविर का आयोजन उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक के उपस्थिति में आयोजित हुआ। शिविर के दौरान नामांतरण एवं अतिक्रमण को लेकर प्रार्थना पत्र दर्ज हुए हैं। अतिक्रमण मुक्त करने के लिए ग्रामीणों ने ज्ञापन भी दिए । अतिक्रमण को लेकर स्कूल फील्ड , चिकारड़ा से झाड़सादड़ी पुराना रास्ता अतिक्रमण से मुक्त करवाने, नामांतरण, ग्राम में नाली साफ सफाई व्यवस्था को आए आए प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की गई तथा मौके पर कुछ का निस्तारण हुआ तो कुछ को हिदायत दी गई। धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के लिए किये जा रहे मकान निर्माण का पानी मंदिर पर गिरने को लेकर राधेश्याम सोनी के प्रार्थना पत्र पर मौका देख कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। इस मौके पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी सहित कार्मिक उपस्थित थे। इस मौके पर नायब तहसीलदार भूपेंद्र वसी , सरपंच रोड़ीलाल खटीक रेवेन्यू इंस्पेक्टर संतोष चौधरी समाज कल्याण विभाग दशरथ राठौर बिजली विभाग से सहायक अभियंता अबनिश खरे प्रधानाचार्य मोहनलाल कीर के साथ ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित थे