views
श्रीमद् भागवत कथा में रामचरित्र व कृष्ण जन्म की कथा
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महेश वाटिका में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में चौथे दिन भगवान श्री रामचंद्र का जन्मोत्सव तथा राम कथा का वाचन किया गया। तथा श्री कृष्णा जन्मोत्सव मनाया गया।
महेश वाटिका में आयोजित श्रीमत भागवत कथा का आयोजन स्वर्गीय हर्कलाल माहिती की स्मृति में श्रीमती कृष्णा देवी राजकुमार तथा गोपाल माहिती परिवार की ओर से आयोजित की जा रही है। श्रीमद् भागवत कथा में निनोरा धाम आचार्य पंडित मिथिलेश नागर ने कहा कि प्रार्थना में बल होता है प्रार्थना से आत्म बल मिलता है हर व्यक्ति को रोजाना चार से 6 मिनट प्रतिदिन ईश्वर की प्रार्थना करनी चाहिए उन्होंने श्रद्धालुओं को संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाला हर व्यक्ति एक ही मन की संतान है सभी भारत माता की संतान है उन्होंने संगीत के माध्यम से प्रस्तुति दी तथा देशभक्ति का संदेश दिया। श्रीमद् भागवत कथा मे भगवान विष्णु की विभिन्न अवतारों की कथा का वाचन किया गया गजेंद्र मोक्ष कथा का वचन हुआ। भागीरथ कथा का वाचन करते हुए उन्होंने बताया कि अपने पितरों की मुक्ति के लिए भागीरथ ने कठोर तपस्या की तथा मां गंगा को धरती पर लाकर अपने मित्रों की मुक्ति की। कथा प्रसंग में राम जन्म की कथा का वाचन किया गया भाई प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालुओं ने झूमते हुए नृत्य किया। राम सीता राम विवाह कथा राम वनवास कथा लंका दहन तथा राम राज्य की कथा का संक्षिप्त वर्णन किया गया। कथा में श्री कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन किया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जय यशोदा लाल की जय हो नंदलाल की भजनों पर श्रद्धालुओं ने झूमते हुए नृत्य किया।
श्रीमद् भागवत कथा में प्रशासनिक संत जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी राकेश जी भी पहुंचे तथा उन्होंने भी अधिक से अधिक गौ सेवा करने के विचार रखें।