420
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मंगलवाड थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी में वाछिंत दस हजार रूपये के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। 115 कार्टून अवैध शराब से भरी पिकअप की जब्ती मामले में वांछित था।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि गत 30 जुलाई को थानाधिकारी बड़ीसादड़ी कमलचन्द पुलिस निरीक्षक व पुलिस जाप्ता द्वारा की जा रही नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो पिकअप गाडी से 115 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर दो आरोपियों किशननाथ पुत्र रामेश्वर नाथ महाराज की नैतावल थाना कपासन व जुनैद मेव पुत्र शरीफ मेव निवासी रिण्या मगरी पुलिस थाना धरियावाद जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया था। शराब मंगवाने वाले आरोपी ओमप्रकाश पिता शंकरलाल तेली निवासी प्रतापगढ़ रोड गाँधी नगर धरियावाद पुलिस थाना धरियावाद जिला प्रतापगढ़ को अनुसंधानअधिकारी थानाधिकारी मंगलवाड़ भगवान लाल पुलिस निरीक्षक द्वारा गिरफ्तार जेसी करवाया था। मामले में शराब भरवाने वाले वांछित आरोपी अजयपाल सिंह उर्फ कप्पल सिंह पुत्र जसु सिंह चुण्डावत निवासी जाटो का मोहल्ला रेवाडा पुलिस थाना राशमी जिला चितौडगढ की तलाश की गई।
महानिरीक्षक पुलिस रेंज उदयपुर द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड व गिरफ्तारी हेतु ऑपरेशन सुदर्शन चक्र की पालना में एएसपी सरितासिंह के निर्देशन में व डीएसपी बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में थानाधिकारी मंगलवाड़ भगवान लाल पुलिस निरीक्षक, एएसआई जगदीश चन्द्र, कानि. श्रीभान सिंह, राकेश कुमार व गजेन्द्र सिंह द्वारा दस हजार रुपये ईनाम के वांछित आरोपी अजयपाल सिंह उर्फ कप्पल सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी से अवैध शराब के सम्बंध में अनुसंधान जारी है।