6258
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। 1961 में स्थापित सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ भारत में रक्षा मंत्रालय के तहत स्थापित पहले पाँच सैनिक स्कूलों में से एक के रूप में एक प्रतिष्ठित स्थान रखता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध यह संस्थान अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान करता है जो एक व्यापक शैक्षिक अनुभव प्रदान करता है।
सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ शैक्षणिक उपलब्धियों का एक शानदार उदाहरण है और राष्ट्रीय नेताओं और रक्षकों की अगली पीढ़ी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। अपने शानदार अतीत बेहतरीन सुविधाओं और समग्र शिक्षा के प्रति समर्पण के कारण यह स्कूल अपने छात्रों के भविष्य को निर्धारित करने में एक प्रमुख कारक बना हुआ है।
सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए देश भर के सैनिक स्कूलों में कक्षा छठी और कक्षा नवीं में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी। शैक्षणिक वर्ष 2025 26 के लिए छठी एवं नवीं कक्षा में दाखिलों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर 13 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कक्षा छठी के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में गणित सामान्य ज्ञान भाषा और बुद्धिमत्ता पर आधारित 300 अंकों की परीक्षा तथा कक्षा नवीं की परीक्षा में गणित अंग्रेजी विज्ञान सामाजिक अध्ययन और बुद्धिमत्ता पर आधारित 400 अंकों की परीक्षा होगी। कक्षा छठी में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की आयु 31 मार्च 2025 तक 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए अर्थात शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में प्रवेश के लिए उसका जन्म 01 अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2015 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच हुआ होना चाहिए। कक्षा नवीं में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की आयु 31 मार्च 2025 तक 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए अर्थात शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का जन्म 01 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2012 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच हुआ होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थी योजना अवधि माध्यम पाठ्यक्रम सैनिक स्कूल की सूची और उनका संभावित प्रवेश सीटों का आरक्षण परीक्षा शहर उत्तीर्ण आवश्यकताएँ महत्त्वपूर्ण तिथियाँ आदि से संबन्धित जानकारी एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की वेबसाइट https://nta.ac.in/ / https://exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर उपलब्ध सूचना बुलेटिन में देख सकते हैं।
सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ रक्षा मंत्रालय का एक प्रमुख संस्थान है जो मुख्य रूप से राजस्थान के लोगों को समर्पित है इसमें 67 प्रतिशत सीट राजस्थान की विद्यार्थियों के लिए तथा 33 प्रतिशत सीट भारत के अन्य राज्यों के लिए है इस स्कूल का प्राथमिक उद्देश्य कैडेट्स को हमारे देश के सशस्त्र बलों में अधिकारियों के रूप में एक शानदार करियर के लिए तैयार करना है उन्होंने बताया कि सैनिक स्कूल में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए 111 (जिसमें 11 लड़कियाँ शामिल हैं) तथा कक्षा नवीं में प्रवेश के लिए 30 सीट उपलब्ध है। प्रवेश परीक्षा की तिथि की घोषणा एनटीए की वेबसाइट पर की जाएगी।